कौशांबी: प्राकृतिक आपदा से बेघर हुये 859 लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना से मिलेगी धनराशि

punjabkesari.in Sunday, Dec 20, 2020 - 01:38 PM (IST)

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में प्राकृतिक आपदा से बेघर हुए 859 लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए धनराशि उपलब्ध करा दी जाएगी। सरकार के निर्देश पर राजस्व विभाग द्वारा पात्र लाभार्थियों का चयन कर लिया है।

जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने आज यहां कहा कि जिले में बारिश एवं आगजनी की वजह से जो परिवार बेघर हो गए हैं उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना से घर बनाने के लिए धन दिया जाएगा। सरकार द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में 859 लाभार्थियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 24 दिसंबर को चयनित लाभार्थियों के खाते में मुख्यमंत्री सभी के खातों में धनराशि भेजेंगे।

परियोजना निदेशक लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में 859 के सापेक्ष 761 लाभार्थियों का चयन कर लिया गया है। शीघ्र ही लक्ष्य के सापेक्ष लाभार्थियों का चयन कर लिया जाएगा। और इस माह के अंत तक सभी चयनित लाभार्थियों के खाते में मकान निर्माण के लिए धनराशि भेजी जाएगी जिससे वह मकान का निर्माण कर सकेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static