बांदा की लाइब्रेरी में गुंडागर्दी! पढ़ाई कर रहे छात्र को दबंगों ने जमकर पीटा, दारोगा ने कहा—समझौता करो वरना बर्बाद कर देंगे करियर!

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 12:22 PM (IST)

Banda News: उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक लाइब्रेरी में पढ़ाई के दौरान हुए मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। गिरवां क्षेत्र के रहने वाले शत्रुघ्न, जो मुख्यालय में रहकर पढ़ाई कर रहा था, ने बताया कि 6 नवंबर को वह शहर की एक लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहा था। इसी दौरान दो युवक पीछे बैठकर बातें करने लगे। शत्रुघ्न ने उन्हें मना किया और पढ़ाई करने लगा।

लाइब्रेरी में दबंगों ने छात्र की बेरहमी से पिटाई, दी जान से मारने की धमकी
मिली जानकारी के मुताबिक, बस यही बात उन युवकों को नागवार गई। उन्होंने बाहर से कुछ दबंग लड़कों को बुलाया और लाइब्रेरी के अंदर ही शत्रुघ्न की बेरहमी से पिटाई की। करीब आधा दर्जन युवकों ने छात्र को घसीटते हुए मारा, उसका चश्मा तोड़ा और गंदी-गाली दी। इसके साथ ही उन्होंने धमकी दी कि यदि पुलिस से शिकायत की तो उसकी जान को खतरा है।

पीड़ित ने चौकी इंचार्ज पर लगाया समझौते का दबाव बनाने का आरोप
घायल छात्र ने तुरंत स्थानीय चौकी अलीगंज में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने आरोप लगाया कि चौकी में मौजूद दारोगा ने कार्रवाई करने की बजाय उसे समझौता करने का दबाव डाला और ना मानने पर कैरियर बर्बाद करने की धमकी दी। परेशान छात्र ने अब मामले की शिकायत सीधे एसपी पलाश बंसल से की है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

एसपी ने दिए जांच के आदेश, छात्रों और अभिभावकों में बढ़ी चिंता
एसपी पलाश बंसल के मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि लाइब्रेरी में पढ़ाई के दौरान मामूली विवाद हुआ था। दोनों पक्षों के लिखित बयान भी प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को जांच करने और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इस घटना ने शहर के छात्रों और अभिभावकों में चिंता बढ़ा दी है। लोगों का कहना है कि पढ़ाई के माहौल में इस तरह की हिंसा और धमकियां अस्वीकार्य हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static