सीतापुर में भीषण हादसा: ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, उछलकर जमीन पर गिरे 3 युवकों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 02:36 AM (IST)

Sitapur News: उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के शहर कोतवाली अंतर्गत लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय मार्ग के बाईपास पर मंगलवार दोपहर बाद एक ट्रैक्टर ट्राली और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि हेमपुरवा निवासी सुधाकर मिश्र अपने दो मजदूरों के साथ ट्रैक्टर ट्राली से जा रहे थे। इसी बीच सामने से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर ट्राली से गिरकर सुधाकर मिश्रा एवं रामगोपाल निवासी खैरपाड़ा एवं एक अज्ञात मजदूर की मृत्यु हो गई।

वहीं, ट्रॉली सड़क के किनारे पलट गई और ट्रैक्टर करीब तीन सौ मीटर दूर तक बिना चालक के चलता चला गया। आगे जाकर रोड के किनारे अपने आप रुक गया। उधर, चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static