दोस्ती का खौफनाक अंत! हॉस्टल में दो छात्रों के बीच कहासुनी में चली गोली, एमबीए छात्र की मौत… दूसरा घायल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 10:52 PM (IST)

Greater Noida: नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट कॉलेज के हॉस्टल में मंगलवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब दो छात्रों के बीच आपसी विवाद ने खूनी रूप ले लिया। दोनों ने कथित तौर पर एक-दूसरे पर गोली चला दी। इस फायरिंग में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

हॉस्टल का कमरा बना क्राइम सीन, दोनों में थी घनिष्ट मित्रता
घटना हॉस्टल के एक कमरे में घटी जो कि अंदर से बंद था। जब सुरक्षा गार्ड को भीतर से कराहने की आवाज सुनाई दी, तो उसने तुरंत वार्डन को सूचना दी। कई बार दरवाज़ा खोलने की कोशिश के बाद भी जब कमरा नहीं खुला, तब पीछे की ओर से सीढ़ी लगाकर खिड़की से झांका गया, जहां दोनों छात्र लहूलुहान हालत में पड़े मिले। लकड़ी के शीशे को तोड़कर कमरा खोला गया। भीतर की स्थिति देखकर हर कोई हैरान रह गया। 22 वर्षीय दीपक कुमार, जो कि आंध्र प्रदेश के चिलकुलरी का रहने वाला था, मौके पर मृत मिला, जबकि 23 वर्षीय देवांश चौहान, आगरा निवासी, गंभीर हालत में मिला। उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस जांच में सामने आए अहम सुराग
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों छात्र अच्छे मित्र थे। किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया, जो इस कदर बढ़ा कि दोनों ने एक-दूसरे पर गोली चला दी। मौके से पुलिस ने एक लाइसेंसी रिवॉल्वर, चार जिंदा कारतूस, दो खाली खोखे, मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किया है। एफएसएल टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और तकनीकी साक्ष्यों की जांच की जा रही है।

पुलिस बोली-  हर एंगल से हो रही जांच
ग्रेटर नोएडा पुलिस का कहना है कि हत्या और आत्मरक्षा दोनों पहलुओं पर जांच की जा रही है। कॉलेज प्रशासन, हॉस्टल के वार्डन और अन्य छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है। परिवारों को सूचित कर दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static