आगरा में भीषण हादसा: तेज रफ्तार नेक्सन कार ने सात को रौंदा, 5 की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर

punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 01:30 AM (IST)

Agra News: आगरा में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे शहर को झकझोर दिया। न्यू आगरा थाना क्षेत्र के नगला बूढ़ी इलाके में एक तेज रफ्तार टाटा नेक्सन कार ने सात लोगों को रौंद दिया। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार लगभग 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा थी। चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन पहले एक बाइक सवार से टकराया, फिर डिवाइडर पार करते हुए सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचल दिया।
PunjabKesari
हादसे में एक ही परिवार के कई सदस्य खत्म
मृतकों में जोमैटो डिलीवरी बॉय भानु प्रताप, उनकी मां बबली, भाई कमल, कृष्णा और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

स्थानीय लोगों ने पकड़ा आरोपी चालक
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आक्रोशित लोगों ने आरोपी चालक को पकड़ लिया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने तत्काल पहुंचकर ड्राइवर को भीड़ से बचाया और उसे हिरासत में लेकर थाने ले गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच और पोस्टमार्टम की तैयारी
पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। न्यू आगरा थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग हादसे की वजह बताई जा रही है। वाहन को जब्त कर लिया गया है और चालक से पूछताछ जारी है।

इलाके में मातम और आक्रोश
इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कठोर कार्रवाई और स्पीड लिमिट लागू करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि इलाके में आए दिन तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

static