अमेठी में भीषण सड़क हादसा: पड़े से टकराई तेज रफ्तार कार, 3 लोगों की मौत; 3 घायल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2024 - 12:22 PM (IST)

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करारया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक, हादसा जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र का है। जहां गोपालपुर के पास बुधवार की सुबह एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हस हादसे में कार सवार एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि कार सवार रायबरेली से कमासिन गांव में बारात में शामिल होने आए थे।
PunjabKesari
वहीं, राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य 3 लोगों का प्राथमिक इलाज करने के बाद रायबरेली एम्स में रेफर कर दिया गया है। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान संतोष सिंह, आलोक सिंह और दीपा सिंह के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें.....
राज्यसभा चुनाव में BJP ने जीती 8 सीटें, CM योगी ने विजयी प्रत्याशियों को दी बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सम्पन्न हुए राज्यसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी। अपने सोशल मीडिया अकाउंट‘एक्स'पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा ‘‘ उत्तर प्रदेश से राज्य सभा के द्विवार्षिक चुनाव में विजयी होने वाले भारतीय जनता पार्टी के सभी सम्मानित प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आप सभी अंत्योदय के प्रण और विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में सहायक होंगे। आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएं।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News

static