मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा: एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

punjabkesari.in Friday, Nov 12, 2021 - 12:38 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में उस समय दर्दनाक हादसा हो गया जब एक ही परिवार के चार लोग  ईको सपोर्ट कार में सवार होकर एसएससी जीडी का पेपर देने के लिए गांव से मेरठ को जा रहे थे। इसी दौरान  मेरठ करनाल हाईवे सराय गांव के समीप तेज गति से आ रहे ट्रक ने ईको सपोर्ट कार में मारी टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था की घटना स्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस परिवार के चार लोगों की मौत  गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं घटना के बाद  ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके  फरार हो गया है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



बता दें कि मामला फुगाना थाना क्षेत्र के गांव सराय मेरठ करनाल हाईवे मार्ग का है जहां से सोजनी जाटान थाना तितावी निवासी विपिन व सोनू अपनी भाभी वनिता व रूबी को लेकर मेरठ एसएससी जीडी की परीक्षा दिलाने के लिए जा रहे थे। इनके पास डेढ़ साल की बच्ची मिस्टी भी साथ थी जैसे ही कार मेरठ करनाल हाईवे मार्ग पर गांव सराय के पास पहुंची तो विपरीत दिशा से लापरवाही से आ रहे ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया।  कार में सवार वनिता पत्नी सुरेश व उसकी पुत्री मिस्टी व जेठानी रूबी पत्नी श्रीपाल की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि कार चालक सागर पुत्र देशपाल गंभीर रूप से घायल हो गया जिन्हें पुलिस ने सीएचसी भर्ती कराया जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।  जहां पर इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Content Writer

Ramkesh