उन्नाव में भीषण सड़क हादसा; खड़े ट्रेलर में पीछे से घुसी स्कॉर्पियो, पिता और दो पुत्रों की मौत
punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2024 - 02:27 PM (IST)
उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से टकरा गई। इस हादसे पिता और दो पुत्र बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया। यहां पर तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में ले लिया।
जानिए कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा रविवार सुबह लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर हसनगंज क्षेत्र में मटरिया गांव के सामने हुआ। यहां पर टोल टैक्स से तीन किमी पहले सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में स्कॉर्पियो पीछे से घुस गई। घटना में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। वहीं गंभीर रूप से घायल पिता पुत्रों को गंभीर हालत में यूपीडा और पुलिस टीम ने लोकबंधु हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती कराया। जहां तीनों की मौत हो गई।
गाजियाबाद के रहने वाले थे सभी मृतक
इस हादसे में मरने वाले गाजियाबाद शहर के वार्ड नंबर 11 गली नंबर 521 राहुल विहार निवासी संजय कुमार सिंह (50) पुत्र शिवनारायण, संजय के पुत्र गौरव कुमार (35) व सौरभ (30) बताए जा रहे है। पुलिस ने बताया कि लखनऊ में तीनों की मौत हो गई है। शेष कार्रवाई लखनऊ में हो रही है। वहीं, स्कॉर्पियो में काफी संख्या में गिफ्ट, 8.60 लाख नगदी, दो सोने की अंगूठी, एक घड़ी मिली है। जिसे कोतवाली में रखा गया है। परिजनों से संपर्क का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः ट्रिपल मर्डर; बिजनौर में पति-पत्नी और बेटे की पेचकस से गोदकर हत्या, लहूलुहान हालत में मिले शव
उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई है। यहां पर पति-पत्नी और बेटे की पेचकस से गोदकर हत्या कर दी गई। इस घटना की जानकारी होने पर इलाके में दहशत फैल गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर आकर जांच की। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।