Jhansi Road Accident: सड़क किनारे योगा कर रहे 6 किशोरों को तेज रफ्तार डंपर ने रौंदा, 2 की मौत...4 घायल

punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 11:36 AM (IST)

Jhansi Road Accident: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। जहां सड़क किनारे बैठकर योग कर रहे 6 किशोरों को एक तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 2 किशोरों की मौत हो गई जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। चारों की हालत नाजुक बताई जा रही है।



जानकारी के मुताबिक, हादसा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग झांसी-कानपुर (NH-27) का है। जहां थाना पूंछ के मडोरा खुर्द के पास शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे सड़क किनारे बैठकर 6 किशोर योगा कर रहे थे। इसी दौरान कानपुर की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार डंपर सर्विस लेन पर आकर बेकाबू हो गया और वहां बैठे योगा कर रहे किशोरों को रौंदते हुए आगे निकल गया। तभी मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया और डंपर चालक को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह फरार हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा।

ये भी पढ़ें...
Sanjeev Jeeva हत्याकांड में हुआ नया खुलासा, रास्ते से हटाने के लिए 20 लाख में हुई थी डील...शूटर का नेपाल से भी जुड़ रहा कनेक्शन
Lok Sabha Elections: यूपी में कई सांसदों के टिकट काट सकती है BJP, तैयार हो रहा रिपोर्ट कार्ड


इस हादसे में मडोरा खुर्द निवासी अभि (12) और अभिषेक (11) की मौत हो गई जबकि अनुज (17), सुंदरम (17), आरव (11) और आर्यन (13) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे।

Content Editor

Harman Kaur