कोरोना पॉजिटिव जिला जज से अस्पताल प्रशासन ने की बदसलूकी, केस दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 08:09 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। हालात बद से बत्तर होते जा रहे है। सीएम योगी के सख्त निर्देश के बावजूद भी अस्पताल मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे है। ऐसा ही ताजा मामला कानपुर के एक अस्पताल से सामने आया है। यहां पर जिला जज को कोरोना संक्रमित होने पर आज उनको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नारायणा हॉस्पिटल पहुंचे तो वहां की अव्यवस्था को देखकर खुद मुख्य चिकित्सा अधिकारी दंग रह गए। उन्होंने इसके बारे में जब फोन के माध्याम से अस्पताल प्रशासन से बात की तो उनके साथ बदतमीजी से बात की गई। इससे नाराज सीएमओ ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मामले की शिकायत पनकी थाने में की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कद दी है।

वही डी सी पी वेस्ट संजीव त्यागी ने बताया कि जिला जज कोरोना संक्रमित होने पर नारायणा हॉस्पिटल गए थे पर वहां की अव्यवस्था को देखकर वो नाराज हो गए थे उनके आदेश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पनकी थाने पर एक अभियोग पंजीकृत कराया है।जिसकी जांच करके दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Content Writer

Ramkesh