अस्पताल के डाक्टरों पर नवजात शिशु बदलने का आरोप, FIR दर्ज

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 11:23 AM (IST)

प्रयागराजः नगर के एक प्रतिष्ठित अस्पताल के डाक्टरों और कर्मचारियों द्वारा एक महिला के प्रसव के बाद कथित तौर पर नवजात शिशु बदलने के लिए अस्पताल के डाक्टरों और कर्मचारियों के खिलाफ रविवार को कर्नलगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथमिकी के मुताबिक, पेशे से फोटो पत्रकार कमल किशोर की पत्नी का चार अगस्त, 2019 को कमला नेहरू स्मारक अस्पताल में आपरेशन से प्रसव कराया गया और बताया गया कि जुड़वा बच्चों में दोनों बेटे जन्मे हैं।

हालांकि, करीब एक घंटे बाद सूचना दी गई जन्मे बच्चों में एक बेटा है और दूसरी बेटी है जिसमें बेटी मृत पैदा हुई है। कमल किशोर का आरोप है कि सौंपी गई बच्ची काफी पहले मृत हुई लग रही थी और अस्पताल के कर्मचारियों ने एक बच्चे को बदल दिया। प्रसव के बाद जब इस संबंध में डाक्टरों से बात की गई तो उन्होंने महिला के परिजनों को डांट कर भगा दिया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद परिजनों को मजबूरन बच्ची को गंगा के डूब क्षेत्र में दफन करना पड़ा। प्राथमिकी में कमल किशोर ने दफनाई गई बच्ची की डीएनए जांच कराए जाने की मांग की है जिससे सच सामने आ सके और दोषी डाक्टरों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। तमाम कोशिशों के बावजूद अस्पताल के कार्यकारी अधिकारी हरिओम सिंह से संपर्क नहीं हो सका।
 

Tamanna Bhardwaj