योगी जी, इस अस्पताल के पास नहीं है स्ट्रैचर, लोग कंधे पर लादकर ले जा रहे मरीज

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2017 - 03:10 PM (IST)

हमीरपुरः भले ही सीएम योगी और उनके मंत्री अस्पतालों का निरीक्षण कर लें, पर हालातों में सुधार आता नहीं दिख रहा है। लगातार औचिक निरीक्षणों के बावजूद जिला अस्पताल उनके कार्यों को पलीता लगा ही रहे हैं। हाल ही में जिसकी बानगी हमीरपुर में देखने को मिली है। 

बता दें हर सुविधाओं से लैस कहे जाने वाले अस्पताल में स्ट्रैचर ही नहीं है, एेसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि यहां एक युवक को मजबूरन इसके अभाव में जख्मी बाप को कंधे पर लादकर दर-दर भटकना पड़ रहा है।

दरअसल सुबह एक लड़का जख्मी बाप को साथ लिए जिला अस्पताल पहुंचा। उसके बाप के पैर पर गंभीर चोट आई हुई थी। इलाज के लिए बेटा अपने बुढ़े पिता को गोद में लेकर अस्पताल में दर-दर भटकता रहा। उसने कई बार स्ट्रेचर और व्हील चेयर की मांग की, लेकिन उसको कोई सुविधा नही मिली। आखिर एक मजबूर बेटे को अपने पिता को गोद में उठाकर ओपीडी तक ले जाना पड़ा।

हमीरपुर जिले का सदर अस्पताल हमेशा से ही चर्चाओं का केंद्र बनता रहा है और इलाज के नाम पर खाना पूर्ति करने वाला ये अस्पताल अब अपनी साख खोने लगा है।