निर्धारित मानक से अधिक पैसे वसूल करना हॉस्पिटल को पड़ा भारी, DM ने कार्रवाई के दिए निर्देश

punjabkesari.in Saturday, May 15, 2021 - 09:30 PM (IST)

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिला मुख्यालय स्थित एक बड़े हॉस्पिटल द्वारा कोरोना मरीज से शासन द्वारा निर्धारित रकम से अधिक पैसा वसूलने पर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह बंसल ने कड़ी कार्रवाई की है।  बंसल ने बताया कि शनिवार शाम शिकायत मिली कि सहादतपुरा स्थित शारदा नारायण अस्पताल ने कोरोना संक्रमित मरीज शिवानन्द पाण्डेय (42) के इलाज के लिये शासन द्वारा निर्धारित मानक से अधिक धनराशि चार्ज की है। जांच के लिये सीएमओ डा एस.सी.सिंह एवं नगर मजिस्ट्रेट जेएन सचान को अस्पताल को भेजा गया। नगर मजिस्ट्रेट एवं मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा की गयी जांच में शिकायत सत्य पायी गयी।

अस्पताल ने मरीज से निर्धारित मानक से 23,600 रुपये अधिक लिए थे। जिलाधिकारी के निर्देश पर मरीज के तीमारदार को 23,600 रुपये वापस कराया गया। नगर मजिस्ट्रेट एवं मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दी गयी रिपोर्ट के आधार पर शारदा नारायण अस्पताल, सहादतपुरा, के विरूद्ध कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है। बंसल ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को इस प्रकार की शिकायत हो तो वह बिल सहित शिकायत उनसे कर सकता है उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static