लापरवाही के चलते मकान ढहा, 5 लोग दबे

punjabkesari.in Tuesday, Oct 11, 2016 - 11:05 AM (IST)

आगरा: कच्ची सराय (ताजगंज) में सोमवार की सुबह एक निर्माणाधीन मकान ढह जाने से आधा दर्जन लोग मलबे के नीचे दब गए। आनन फानन में कुछ ग्रामीणों ने मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को नर्सिंग होम अस्पताल में दाखिल करवावाया गया। हालांकि दो मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है। शटरिंग जल्दी खोलने के कारण मकान ढह गया जिस कारण यह हादसा हुआ। 

मौके पर पुलिस ने कार्रवाई करते कहा कि मकान को तोड़कर दोबारा तैयार किया जा रहा था। पिलरों पर बीम डालकर पहली मंजिल पर कमरे का निर्माण शुरू कराया गया था। दस दिन पहले बीम की शटरिंग लगाई गई थी। बीस दिन बाद शटरिंग खोलनी थी लेकिन हाजी मुन्ना ने काम जल्दी करने को कहा जिसके चलते उसे पहले खोल दिया गया जिस कारण मकान ठह गया। 

हादसे में मजदूर और ठेकेदार उसके नीचे दब गए। लोहे की गाडर और पत्थर गिरने पर हाजी मुन्ना भी जख्मी हुए। हादसे के लिए ठेकेदार मकान मालिक को जिम्मेदार ठहरा रहा है। उसका आरोप है कि समय से पहले शटरिंग जबरन खुलवाई गई। वहीं मकान मालिक इसके लिए ठेकेदार को जिम्मेदार बता रहे हैं। पुलिस के अनुसार थाने पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है।