कैसे रुकेगा कोरोना, जब राम भरोसे चल रहा बहराइच का इमरजेंसी वार्ड

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 07:02 PM (IST)

बहराइचः कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन भारत में अपने पांव मजबूत कर रहा है, बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग लापरवाहियों से बाज नहीं आ रही है। इसकी ताजा उदाहरण बहराइज जिले के मेडिकल कॉलेज में देखने को मिली, जहां इमरजेंसी वार्ड ही राम भरोसे चल रहा है। आलम ये है कि आने जाने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग तक नहीं हो रही है। 

इमरजेंसी वार्ड में बने स्क्रीनिंग वार्ड से डॉक्टर नदारद मिले, यह उस वक्त हुआ जब सैकड़ों मरीज अपनी बीमारी के इलाज करने के लिए आ जा रहे थे। ऐसे में बहराइच मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड के शिवम मिश्रा बिना स्क्रीनिंग हुए मरीजों का इलाज करने पर मजबूर है।

इस मामले में जब बहराइच मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी में तैनात EMO शिवम मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बड़े ही दुखद मन से कहा कि जो रोगी आ रहे है, उनका इलाज करना मेरी मजबूरी है। वह डॉक्टर होने का धर्म निभा रहे है। उन्होंने कहा कि अगर मैं ही मरीजों को नहीं देखूंगा तो फिर उन्हें कौन देखेगा और उनका इलाज कौन करेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static