हे प्रभु! आखिर कब तक बदहाल रहेगा रेलवे प्रशासन, टूटी पटरी से गुजरी कई ट्रेनें

punjabkesari.in Saturday, Jan 06, 2018 - 01:50 PM (IST)

चंदौलीः प्रशासन के सख्त निर्देशों के बाद भी रेलवे विभाग लापरवाहियों से बाज नहीं आ रहा है। ताजा मामला चंदौली जिले का है, जहां मुगलसराय स्टेशन पर बड़ा हादसा होेते-होते टल गया। मुगलसराय स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर टूटी पटरी से धड़धड़ाते हुए ट्रेन गुजर गई। सूचना पर रेल कर्मी मौके पर पहुंचे हैं, रिपेयरिंग का काम शुरू किया गया है। रेलवे प्रशासन की इस बड़ी चूक से बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी।

बता दें प्लेटफार्म न. 3 पर टूटी हुई पटरी से 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें गुजर गईं। फिलहाल रेल पटरी टूटी होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे रेल कर्मियों ने मरम्मत का काम शुरू कर दिया है, लेकिन टूटी रेल पटरियों का देर से नजर आना, कहीं न कहीं रेल अधिकारियों की लापरवाही को उजागर करता है। अभी इस संबंध रेलवे के बड़े अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे है।

ऐसे में बड़ा सवाल उठना लाजमी है आखिर कब तक रेल अधिकारी अपनी जिम्‍मेदारियों से भागते रहेंगे। क्या यात्रियों की सुरक्षा भगवान भरोसे है।