ट्रेनों में भारी भीड़...टॉयलेट में बैठकर सफर करने को मजबूर श्रद्धालु, रिजर्व करने पर भी नहीं मिली सीट
punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 12:48 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_47_357729544unnamed.jpg)
Varanasi News: महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले भक्तों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही। हर दिन भारी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ (Mahakumbh 2025) जा रहे है। जिसके चलते ट्रेनों में एक बार फिर भीड़ बढ़ गई है। शुक्रवार की रात से ही कैंट स्टेशन से प्रयागराज (Mahakumbh Prayagraj) जाने वाली गाड़ियों में लोगों का कब्जा हो गया था। (Varanasi News) यात्रियों को सीट पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। रिजर्वेशन वाले यात्री तक को सीट नहीं मिल रही थी। बोगियों पर यात्रियों ने कब्जा कर लिया। चेन पुलिंग और कब्जे की शिकायत पर पहुंचे आरपीएफ जवानों को भी बोगी खाली कराने में काफी मेहनत करनी पड़ी। लोग बोगी खाली न करने को तैयार नहीं थे।
रिजर्वेशन वाले यात्रियों को नहीं मिली सीट
शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी से भी प्रयागराज रूट की गाड़ियों में दबाव काफी बढ़ गया। (heavy crowd in trains) एक दिन पूर्व जयनगर- एलटीटी पवन एक्सप्रेस की एसी बोगी का दरवाजा बंद होने से यात्रियों ने अपनी नाराजगी जताई। (UP News) वहीं, सुबह पांच बजे प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची गाड़ी संख्या -05004 गोरखपुर- झूंसी कुंभ मेला स्पेशल की दशा ठसाठस थी। अंदर से दरवाजा बंद होने के कारण रिजर्वेशन वाले यात्रियों को अपनी सीट पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी।
यात्रियों ने किया हंगामा
जयनगर- एलटीटी पवन एक्सप्रेस में चढ़ने में नाकाम यात्रियों ने डिप्टी एसएस (उप स्टेशन अधीक्षक) परिचालन कार्यालय पर हंगामा किया। शिकायत मिलने पर आरपीएफ की महिला उप निरीक्षक राधा तोमर और उनकी टीम ने अंदर से बंद एसी बोगी का दरवाजा खोलने का प्रयास किया। किसी तरह यात्रियों को अंदर चढ़ाया गया। वहीं, महिला श्रद्धालु इस ट्रेन के शौचालय में सफर करने को मजबूर दिखीं।