Mahakumbh Breaking: महाकुंभ में लगी भीषण आग पर काबू, लगातार टेंट जलकर हो रहे थे खाक...सीएम योगी ने लिया संज्ञान

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 05:13 PM (IST)

Mahakubh: महाकुंभ में भीषण आग लग गई। टेंटों में रखे सिलेंडर लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं। 20 से 25 टेंट जल गए हैं। यह आग अखाड़े से आगे वाली सड़क पर लोहे के ब्रिज के नीचे आग लग गई है। मौके पर फायर बिग्रेड रवाना हो गई है।

 

महाकुंभ मेले सेक्टर न0 19 पुल नंबर 12 निकट झूंसी रेलवे लाइन के नीचे गीता प्रेस कैंप में लगी भीषण आग। स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया की सिलेंडर फटने के कारण आग लगी है। जिस कैंप में आग लगी है उसमें 5 सौ लोग उपस्थित थे।
PunjabKesari

वहीं, बताया जा रहा है कि 20 से 25 टेंट आग की चपेट में आ चुके हैं, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, आग पर काबू पाने की कोशिश  की जा रही है।

PunjabKesari


फायर ऑपरेशन के लिए तैनात थी AWT, 50 फायर फाइटिंग पोस्ट महाकुंभ नगरी में फायर ऑपरेशंस के लिए एडवांस्ड फीचर वाले 4 आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर (LWT) तैनात की गई थी। 

इनमें वीडियो-थर्मल इमेजिनिंग जैसा एडवांस सिस्टम है। इसका इस्तेमाल बहुमंजिली और ऊंचाई वाले टेंट की आग बुझाने के लिए किया जाता है। LWT 35 मीटर की ऊंचाई तक आग बुझा सकती है।

 महाकुंभ मेला क्षेत्र को फायर फ्री बनाने के लिए यहां 350 से ज्यादा फायर ब्रिगेड, 2000 से ज्यादा ट्रेंड मैनपावर, 50 अग्निशमन केंद्र और 20 फायर पोस्ट बनाए गए हैं। अखाड़ों और टेंट में फायर प्रोटेक्शन इक्विपमेंट लगाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static