दीपावली के मद्देनजर खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में नकली खोवा और रसगुल्‍ला बरामद

punjabkesari.in Friday, Nov 02, 2018 - 12:40 PM (IST)

गोरखपुरः दीपावली पर्व के मद्देनजर खाद्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को रेलवे बस स्‍टेशन और कचहरी बस स्‍टेशन समेत तीन जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने भारी मात्रा में मिलावटी खोवा और रसगुल्‍ला बरामद किया है।

बता दें कि मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की गई थी। छापेमारी में लगी टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि रेलवे बस स्टैंड और कचहरी बस स्टैंड के पास बड़ी मात्रा में खोवा उतारा जा रहा है। इसके बाद टीम हरकत में आई।

उन्होंने बताया कि त्‍योहार को देखते हुए ये बरामदगी की गई है। अभी तक कोई दावेदार सामने नहीं आया है। उन्‍होंने बताया कि बाजार में मिलावटी मिठाईयां न पहुंचे, इसलिए हमारी टीम पूरी तरह से मुस्‍तैद है।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज भोर में बसों से उतरने वाले कुल 26 टोकरी में 13 क्विंटल खोवा बरामद किया गया है। उन्‍होंने बताया कि इसके अलावा 15 डिब्‍बों में सवा दो क्विंटल सफेद छेने के रसगुल्‍ले भी बरामद हुए है। ये रसगुल्‍ले भी मावा की तरह ही मिलावटी लग रहे हैं। हर डिब्‍बे में 15 किलो रसगुल्‍ले हैं। 

 

Tamanna Bhardwaj