पर्यावरण को बचाने के लिए संगम तट पर बनाई गई मानव श्रृंखला

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 01:34 PM (IST)

इलाहाबादः उत्तर प्रदेश में पॉलीथीन के पूरी तरह से प्रतिबंध के आदेश के बाद संगम नगरी इलाहाबाद में समाजसेवियों ने सेना के जवानों के साथ संगम तट पर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए मानव श्रृंखला बनाई। शहर के बुद्धजीवी तबके के साथ युवा वर्ग भी इस अभियान में शामिल हुए।

इस दौरान लोगों ने अपने हाथों में पर्यावरण व गंगा को प्रदूषित होने से बचाने की अपील वाले स्लोगन भी लिए हुए थे। मौजूद लोगों ने संगम तट पर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ आम लोगों को भी पॉलीथीन का उपयोग न करने व गंगा में गंदगी न फैलानेकी अपील की।

गंगा टास्क फोर्स का नेतृत्व कर रहे कर्नल संधू ने कहा की गंगा की स्वच्छता हम सबके लिए जरूरी है। साथ ही उन्होंने आने वाले लोगों से भी गंगा की स्वच्छता एवं पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने का आह्वान किया। इस दौरान बड़ी तादाद में लोगों को पेड़ बांटे गए।

Tamanna Bhardwaj