मानवता हुई शर्मसारः कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में आ रहा गरीबों को राशन

punjabkesari.in Thursday, May 07, 2020 - 06:55 PM (IST)

अलीगढ़ः कोरोना वायरस को लेकर साफ-सफाई का खास ध्यान रखने की बात कही जा रही है, बावजूद इसके उद्यान विभाग की बड़ी लापरवाही और मानवता शर्मसार करने वाली तस्वीर यूपी के अलीगढ़ से सामने आई है। प्रशासनिक अधिकारी गरीब बेसहारा लोगों को खाना वितरण कर रहे हैं। वहीं गरीब और बेसहारा लोगों को लॉक डाउन के चलते बांटने वाला आलू उद्यान विभाग ने कूड़े की ट्रैक्टर ट्राली में रख कर भेज दिया। 

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। यहां कूड़े के ट्रक में आलू देखकर हर कोई व्यक्ति देखकर दंग रह गया। खुद ट्रैक्टर चला रहे हैं उद्यान विभाग के ड्राइवर ने बताया है कि हम लोग इसे ट्रैक्टर ट्राली से कूड़ा ढोते हैं, उन्होंने यह भी बताया कि जो आलू भरकर ट्राली में जा रहा है, यह गरीब और बेसहारा लोगों को बांटा जाएगा सवाल फिर वही खड़ा होता है कि आखिर कोरोना से यह गरीब लोग कैसे जीतेंगे। 

Tamanna Bhardwaj