मानवता शर्मसार! चोरी के आरोप में पेड़ से बांधकर नाबालिग को दबंगों ने पीटा, तमाशबीन बनी रही जनता, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 01:45 PM (IST)
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के नेहरूपुर चुंगी इलाके में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां चोरी के आरोप में एक नाबालिग बच्चे को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। मामले में राष्ट्रीय बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
घटना के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने नाबालिग पर किसी सामान की चोरी का आरोप लगाया और उसे पकड़कर पहले पेड़ से बांधा, फिर उसके साथ मारपीट की। इस दौरान कई लोग मौजूद रहे और किसी ने बच्चे को बचाने की कोशिश नहीं की। मारपीट का पूरा घटनाक्रम मोबाइल कैमरे में कैद हो गया, जिसकी कई वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही हैं।
नाबालिग को पुलिस ने मेडिकल के लिए भेजा
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग सहित उसे बांधने वाले आरोपियों को थाने ले आई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की जा रही है। फिलहाल, नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसके बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
घटना पर बोली पुलिस- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
परिवार का आरोप है कि बच्चे के साथ न सिर्फ मारपीट की गई, बल्कि उसे अपमानित भी किया गया। परिजनों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उधर पुलिस का कहना है कि कानून अपने हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यह घटना बच्चों के प्रति बढ़ती हिंसा और भीड़ द्वारा न्याय करने की प्रवृत्ति पर गंभीर सवाल खड़े करती है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले में कड़ी कार्रवाई होगी और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

