मानवता शर्मसार: अस्पताल के बाहर तड़प रही महिला, तमाशबीन बने रहे लोग

punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2016 - 01:49 PM (IST)

महोबा(अमित स्रोटीय): महोबा जिला अस्पताल में मानवीय संवेदनाओं को झकझोरने वाला मामला सामने आया है। आकस्मिक अनुभाग के परिसर में गर्म जमीन पर पड़ी एक महिला बुखार से कांप रही थी। पीड़ित महिला पर सबकी नजर तो पड़ी लेकिन किसी ने उसे उपचार के लिए भर्ती नहीं कराया। वहां के डॉक्टरों ने भी अपनी जिम्मेदारी नहीं समझी वो भी इधर उधर आते जाते रहे लेकिन मरीज पर ध्यान नहीं दिया। मीडिय़ा के हस्तक्षेप और एक समाजसेवी द्वारा उसे मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया गया।
 
ताजा मामला उत्तर प्रदेश के महोबा का है। यहां के जिला अस्पलात में ईलाज कराने आई एक महिला गंभीर रूप से बीमार थी। वह बुखार से इतनी जोर कांप रही थी कि उसे एक पग भी चला नहीं जा रहा था। अंतत: वह अस्पताल ते आकस्मिक अनुभाग परिसर के बाहर गिर गई। इस दौरान वहां लोग मात्र तमाशबीन बने रहे। किसी ने उसे इलाज दिलवाने की जहमत तक नहीं दिखाई। काफी देर बाद जब किसी ने अस्पताल के उच्च अधिकारियों से मरीज के ईलाज के लिए गुहार लगाई पर उसे भी जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने अनदेखा कर दिया। विष्णु नाम के एक समाज सेवी ने मीडिया की मदद से न सिर्फ इस महिला का ईलाज कराया बल्कि उसकी देखभाल भी की।