बेजुबान जानवरों पर इंसानों की हैवानियतः चारा खाने पर बछड़े की पीट-पीट कर हत्या

punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2020 - 11:11 AM (IST)

आगराः एक तरफ केरल में हुई हथिनी की मौत को लेकर पूरे देश में उबाल थमा नहीं है कि आगरा से एक और घटना सामने आई है। जहां इंसानियत को शर्मसार करते हुए दो युवकों ने एक बछड़े को पीट-पीट कर मार डाला। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

घटना जिले के एत्माउद्दौला क्षेत्र की है। जहां मंगलवार को एक घुमंतू बछड़ा पालतू गाय और भैंस का चारा खाने आ गया था, जिसके बाद गाय-भैंस को पालने वाले एक व्यक्ति ने बछड़े को डंडे मारना शुरू कर दिया। इसके बाद दूसरा युवक भी बछड़े को पीटने लग गया। इंसानों की हैवानियत का शिकार हुए बछड़े ने तड़प-तड़प कर मौत हो गई। सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई। जिसके बाद यह वीडियो सोशव मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

वहीं जब ये पुलिस ने तक पहुंची तो पुलिस के आला अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मंगलवार को गोवंश की रक्षा के लिए बड़ा कदम उठाते हुए गोवध निवारण (संशोधन) अध्यादेश 2020 को मंजूरी मिल गई। इसके तहत गोकशी या तस्करी पर 10 साल तक की जेल हो सकेगी। साथी 5 लाख जुर्माने का भी प्रावधान है। फिलहाल इस अध्यादेश के लिए राज्यपाल की मंजुरी बाकी है। 

Tamanna Bhardwaj