41st Hunar Haat: आगरा में सज गई देश भर के शिल्पकारों की हुनर हाट, कल केंद्रीय मंत्री नकवी, उप-मुख्यमंत्री पाठक करेंगे औपचारिक उद्घाटन

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 06:08 PM (IST)

आगरा: देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वदेशी दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों, कलाकारों के हस्तनिर्मित उत्पादों की 41वीं ‘हुनर हाट' यहां ताजमहल के निकट शिल्पग्राम में बुधवार से जनता के लिए खोल दी गई। 29 मई तक चलने वाली इस हुनर हाट का औपचारिक उदघाटन 19 मई को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री एवं उपनेता राज्यसभा मुख्तार अब्बास नकवी, केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल, उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के अन्य वरिष्ठ मंत्री, सांसद, विधायक करेंगे।

‘हुनर हाट' में मिट्टी, कांच, लकड़ी, बांस, बेंत, पीतल, ताम्बे, रॉट आयरन, चन्दन आदि से बने हस्तनिर्मित उत्पादों के अलावा ‘विश्वकर्मा वाटिका', देश के जाने-माने और उभरते कलाकारों के शानदार गीत-संगीत के कार्यक्रम, लेजर शो, परंपरागत सकर्स, मनमोहक सेल्फी पॉइंट्स आदि आकर्षण हैं। ‘मेरा गांव, मेरा देश' (फ़ूड कोटर्) में एक ही जगह पूरे देश के लज़ीज़ जायकों का लुत्फ़ मिलेगा।       

हुनर हाट में प्रत्येक दिन जाने-माने कलाकारों द्वारा विभिन्न गीत-संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। शैलेन्द्र सिंह, पंकज उधास, दलेर मेहँदी, अल्ताफ राजा, तलत अज़ीज, मोहित चौहान, रूप कुमार राठौर और सोनाली राठौर, भूमि त्रिवेदी, पूर्णिमा श्रेष्ठ, राजू श्रीवास्तव, निज़ामी बंधू, प्रतिभा सिंह बघेल, दिलबाग सिंह, नेहा खान, मोहित खन्ना, रेखा राज, पी. गणेश, बेला सुलेखा, अंकिता पाठक, जॉली मुख़र्जी, अदिति खांडेगल, हेमा सरदेसाई, भूपिंदर सिंह भुप्पी, अनिल भट्ट, हंसिका अय्यर, प्रिया मलिक, रितेश मिश्रा, भूमिका मलिक, आशु बजाज, विवेक मिश्रा, राहुल जोशी, सुप्रिया जोशी आदि अपने गीत-संगीत-परंपरागत नृत्य एवं हास्य कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static