चर्चा का विषय बने महात्मा सती प्रसाद, 100 साल से कंकड़-पत्थर खाकर गुजार रहे जिंदगी

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2019 - 03:12 PM (IST)

अमेठीः उत्तर प्रदेश के अमेठी में महात्मा सती प्रसाद चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने अपने जीवन के 100 साल सिर्फ नदी का पानी, कंकड़, नदी की बालू और मिट्टी खाकर व्यतीत किया है। इसके बाद भी उन्हें किसी प्रकार की बीमारी व परेशानी नहीं हुई है।

अमेठी के ग्रामसभा गौरा प्राणी पिपरी में जन्में सती प्रसाद 100 वर्ष की अवस्था में भी दिन में एक से दो बार कंकड़-पत्थर का सेवन करते हैं। इतना ही नहीं 100 साल की जिंदगी में कोई ऐसा तीर्थस्थल बाकी नहीं जहां वह दर्शन के लिए नहीं गए हो।

महात्मा नेपाल, भूटान और बर्मा देश की पैदल यात्रा कर चुके हैं। महापुरुष की अद्भुत गाथा को गांव के बच्चों बूढ़ों से भी भली-भांति जाना जा सकता है।

 

Deepika Rajput