पकड़ा गया सौ साल पुराना नाग, नागिन से जुदा होने के बाद गया था बौखला

punjabkesari.in Saturday, Oct 15, 2016 - 09:22 AM (IST)

वाराणसी: करीब छह महीने पहले नागिन के पकड़े जाने से बौखलाया सात फुट नाग कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत कार्यालय में सपेरों द्वारा पकड़ा गया। इस सांप ने कई समय से जिला पंचायत कार्यालय में दहशत बनाई हुई थी। कड़ी मुश्क्कत से नाग के पकड़े जाने के बाद सपेरों ने कहा कि नाग सौ साल से अधिक का होगा।

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि कार्यालय में काम करने वाले कहने लगे थे कि नागिन के पकड़े जाने के बाद से नाग बौखला गया है और वह उधर जाने वालों पर हमला कर सकता है। बीच में दो बार सपेरे को बुलाकर नाग को पकडऩे का प्रयास किया गया लेकिन नाग का पता नहीं चला।

इस नाग के पकड़े जाने के बाद भी जिला पंचायत कर्मियों में खौफ बना हुआ है। उनका कहना है कि अभी एक और सांप भी पुराने दस्तावेजों के बीच है। दस्तावेजों को हटा कर उसे भी पकड़ा जाएगा ताकि कार्यालय के कार्य में कोई बाधा न आए और कर्मी आसानी से बिना डर और भय के कार्य कर सके। जानकारी के लिए बता दें कि नाग दीर्घायु होते हैं। यदि इनकी अकाल मृत्यु नही हो तो यह 120 साल तक जीवित रह सकते है।