बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के दावों की खुली पोल, पकड़े गए सैंकड़ों नकलची

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 08:46 AM (IST)

इलाहाबाद:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 173 नकलची पकडे गए। नकलची परीक्षार्थियों में 140 हाईस्कूल और 33 इण्टर के हैं।

इलाहाबाद बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार सातवें दिन हाईस्कूल की परीक्षा देने वाले 94 छात्र और 46 छात्राएं नकल करते पकडी गईं जबकि इण्टरमीडिएट परीक्षा में 26 छात्र और 7 छात्राएं अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ी गई। प्रदेश में अब तक 873 नकलची पकड़े जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में 3 लाख 20 हजार 176 और इण्टरमीडिएट की परीक्षा में 2 लाख 48 हजार 45 दोनों परीक्षाओं में कुल 5 लाख 29021 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इन दोनों परीक्षाओं के लिए कुल 60 लाख 61034 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

हाईस्कूल परीक्षा में बालक वर्ग में 1900767 बालिका वर्ग में 1503948 दोनों मिलाकर कुल 3404715 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसी प्रकार इण्टर की परीक्षा में बालक वर्ग में 1427431 और बालिका वर्ग में 1228888 दोनों मिलाकर कुल 2656319 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश में कुल ग्यारह हजार चार सौ चौदह परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।