UP गेट पर भैंस-बुग्गी के साथ पहुंचे किसानों ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 07:12 PM (IST)

ग़ाज़ियाबादः कृषि बिल के विरोध में किसानों का धरना प्रदर्शन लगातार सातवें दिन भी जारी है। किसान उग्र होते जा रहे और दिल्ली पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग को भी बार-बार तोड़ रहे हैं। वहीं आज गाजियाबाद से यूपी गेट पर किसानों ने भैंस बुग्गी के साथ प्रदर्शन किया।

किसानों का कहना है कि यूपी में गन्ना किसानों का 12 हजार करोड़ बकाया है। जिसे 2 साल से भुगतान नहीं किया गया और वहीं गाजियाबाद में 300 करोड़ रुपए से भी ज्यादा गन्ना किसानों का बकाया है। किसानों का भुगतान नहीं होगा तो पेट्रोल डीजल के पैसे कहां से लाएंगे। इसीलिए लगातार प्रदर्शन जारी रहेगा और साथ ही किसान हर मोर्चे पर डटे रहेंगे। 3 दिसंबर को होने वाली केंद्र के साथ बैठक बेहद अहम होगी।

दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर लगातार किसानों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है। वहीं आज राकेश टिकैत ने भी इस बात पर हामी भर दी कि अगर कल 3 दिसंबर को होने वाली केंद्र के साथ बैठक में कोई नतीजा नहीं निकलता है तो आने वाले समय में प्रदर्शन लंबा चलेगा और 26 जनवरी भी किसान यूपी गेट पर मनाने के मूड में है।

 

Moulshree Tripathi