भाकियू के साथ UP गेट पर डटे सैकड़ों किसान, कहा- जब तक निर्णय नहीं होगा हम यहीं रहेंगे

punjabkesari.in Sunday, Nov 29, 2020 - 09:21 AM (IST)

गाजियाबादः कृषि बिल के विरोध में किसानों का दिल्ली कूच करने के लिए अभी भी गाजियाबाद दिल्ली सीमा यूपी गेट पर धरने पर बैठे हैं आलम यह है कि ठंड होने के बावजूद भी पूरी रात किसान  डटे रहे और रातभर आग जलाकर और हुक्का  पानी लगा कर यहां पर बैठे रहे।

बता दें कि हालात यह हो गए हैं कि किसानों ने अपने खाने-पीने का अरेंजमेंट भी यही कर लिया है। दिल्ली सीमा पर लगातार किसान रात भर यही जमे रहे और वहीं दूसरी तरफ भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने साफ तौर पर कहा है कि सरकार कोई निर्णय करें नहीं तो हम यहीं जमे रहेंगे।

वहीं दूसरी तरफ बीती रात अमित शाह ने 3 तारीख के लिए किसानों को मिलने का आह्वान किया है जिसके बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने भी कहा है कि जब तक निर्णय नहीं होगा फिर 3 तारीख तक क्या  यहां जमे रहेंगे क्योंकि किसान या तो खेत में होगा या फिर सरकार उन्हें कोई काम यहीं पर दे दे,  वह यहीं जमे रहेंगे। जाहिर है किसान इस बार आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं क्योंकि उनका सबसे अहम मुद्दा एमएसपी है जिसमें किसानों के धान की मूल्य का न्यूनतम मूल्य का मापदंड तय करने की बात कही जा रही है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static