आंधी-तूफान से प्रभावित लोगों को अविलम्ब मुहैया कराई जाए मदद: योगी

punjabkesari.in Sunday, Jun 03, 2018 - 02:10 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-तूफान की चपेट में आए लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि प्रभावित लोगों को अविलम्ब मदद मुहैया कराई जाए।

योगी ने जिलाधिकारियो को निर्देश दिए है कि आपदा से प्रभावित लोगों की यथाशीघ्र मदद की जाए। घायलों को इलाज सुनिश्चित कराने की व्यवस्था की जाए। आंधी-तूफान से हुई क्षति आकलन करके उनको राहत एवं अन्य जरूरी मदद अविलम्ब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

गौरतलब है कि प्रदेश में शुक्रवार को आए तूफान से 15 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी तथा कई लोग घायल हो गए। आंधी-तूफान से मुरादाबाद से 6, इटावा से 5, संभल से 3, मेरठ और मुज्जफरनगर से 2-2 और अमरोहा से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। तूफान की वजह से कई जिलों में बिजली व्यवस्था चरमरा गई थी। 

तेज आंधी-तूफान की वजह से कई मकान ढह गए, तो कई पेड़ टूटकर गिर गए थे। मई की शुरूआत से ही आंधी-तूफान उत्तर प्रदेश में लगातार अपना कहर बरपा हैं। जनहानि के साथ-साथ संपति का भी काफी नुकसान हो रहा है। किसान भी बेहद परेशान हैं।

Deepika Rajput