पुलिस की कार्य प्रणाली से आहत BJP कार्यकर्ता ने आत्महत्या का किया प्रयास

punjabkesari.in Friday, Jun 25, 2021 - 11:41 AM (IST)

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज बीजेपी कार्यकर्ता ने पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि बीजेपी कार्यालय में मौजूद लोगों ने उसे मौके पर बचा लिया।  बताया जा रहा कि कार्यकर्ता  का आपसी परिवारिक विवाद चल रहा है। इसे लेकर पीड़ित ने डीएम से न्याय की गुहार लगाई थी।  डीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई के आदेश दिए।  इसके बावजूद भी स्थीन पुलिस ने उस पर कार्रवाई नहीं की जिससे नाजरा कार्यकर्ता ने आत्महत्या करने की कोशिश की।

जानकारी के मुताबिक मामला फर्रुखाबाद जिले के सदर कोतवाली का बताया जा रहा है। जहां पर विजय राठौर नाम के युवक  ने बीजेपी कार्यालय में आत्महत्या की कोशिश की। पीड़ित का आरोप है कि पार्टी को भी इस मामले से अवगत कराया। उसके बाद भी मेरा मकान खली नहीं कराया गया। उसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिससे आहत युवक ने पार्टी कार्यालय में ही आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन उसे वहां पर मौजूद लोगों ने बचा लिया। पीड़िता  ने बताया जब एक कार्यकर्ता के साथ ऐसा हो रहा है तो आम आदमी की पुलिस क्या सुनेगी। 

Content Writer

Ramkesh