यूपी चुनाव: बहुबली मुख्तार अंसारी के खिलाफ पत्नी ने भरा पर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2017 - 05:43 PM (IST)

मऊ(जाहिद इमाम): विधानसभा चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बसपा से समर्थित बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी और उनके बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ नामांकन किया गया है। यह नामांकन किसी और नहीं बल्कि बाहुबली की पत्नी और अब्बास अंसारी की मां अफशा अंसारी ने किया है। 

आज अफशा अंसारी ने मऊ सदर विधानसभा और घोसी विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया है। आपको बता दें कि इस विधानसभा चुनाव में सदर से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी ने पर्चा भरा जबकि घोसी विधानसभा से इनके बेटे अब्बास अंसारी ने पर्चा भरा है। लेकिन आज अपने पति और बेटे के खिलाफ एक मां ने निर्दलीय पर्चा भरकर चुनाव का आगाज किया है। अब देखना यह है कि इस बार चुनाव में जनता 10 वर्षों से विधायक होते चले आ रहे मुख्तार अंसारी को चुनती है या फिर उनकी पत्नी अफशा अंसारी को। 

क्या कहती हैं अफशा अंसारी? 
इस मामले में बसपा के बाहुबली विधायक की पत्नी अफशा अंसारी ने कहा कि उन्होंने मऊ सदर और घोसी विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया है।