पति-पत्नी की दम घुटने से मौत, कमरे में चल रहा था गैस हीटर..इलाके में फैली सनसनी

punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2022 - 06:36 PM (IST)

संभल: यूपी के संभल जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां गैस हीटर जलाने से दंपति की मौत हो गई। जबकि मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैली हुई है।

मामला बनियाठेर थाना के गांव अकरोली का है। यहां में मेडिकल स्टोर संचालक सलमान अपनी पत्नी और चार महीने के बच्चे के साथ घर की ऊपरी मंजिल पर सोया था। शनिवार सुबह दस बजे तक जब दंपति नहीं उठा तो घर वालों ने ऊपर जा कर देखा तो कमरा अंदर से बंद था। जैसे-तैसे किबाड़ खोले तो पति पत्नी और बच्चा बेहोश थे। वहीं मौके पर गैस हीटर जलता मिला। स्थानीय लोगों ने दपंति और बच्चे को बेहोशी की हालत में चंदौसी जिला अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने कपल को मृत घोषित कर दिया। जबकि बच्चा गंभीर है।
बनियाठेर थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि दम घुटने से दंपति की मौत हुई है। बच्चे की हालत नाजुक है। वहीं, अब तक इस मामले में परिजनों द्वारा किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static