पति ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे, फिर पत्नी ने मार डाला: मरने तक डंडे से पीटता रही, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 10:14 PM (IST)

Kushinagar News, (अनुराग तिवारी): उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पारिवारिक कलह के बीच रिश्ते के कत्ल का मामला सामने आया है। जनपद के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के जंगल बकुलहा गांव में पत्नी से शराब पीने के पैसा मांगना एक पति को भारी पड़ गया। नाराज पत्नी ने पति को पीट-पीट कर डंडों से मौत के घाट उतार दिया।
बताया जा रहा है कि शराब पीने को लेकर अकसर पत्नी-पति को मना किया करती थी। पारिवारिक कलह आए दिन हुआ करता था जिससे नाराज पत्नी ने यह खौफनाक कदम उठाया और डंडे से पीट-पीटकर अपने ही पति लालचंद निषाद की हत्या कर दी।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।