प्रेम संबंध में बाधा बना पति तो पत्नी ने प्रेमी से कराई हत्या, पुलिस ने महिला और प्रेमी को गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 08:33 PM (IST)

बरेली/फतेहगंज पूर्वी: प्रेम संबंध में बाधा बने पति की पत्नी ने प्रेमी से हत्या करा दी। महिला का रिश्ते के भांजे से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हत्या को हादसा दिखाने के लिए शव टिसुआ इलाके में रेलवे ट्रैक पर रख दिया। परिजन की तहरीर पर फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी फरार है।
आरोपी ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर अपने गांव बुलाया था
पुलिस उसकी तलाश कर रही है। फतेहगंज पूर्वी के शिवपुरी में रहने वाले वीरपाल के मुताबिक रामवीर (25) उनके चाचा शिवराज का बेटा था। 20 सितंबर को निकसुआ निवासी सौरभ और मानवेन्द्र ने 5:30 बजे रामवीर को फोन करके नौकरी लगवाने का झांसा देकर अपने गांव बुलाया था। घर से निकलते समय रामवीर ने घरवालों से आधा घंटे में वापस आने की बात कही थी। रात 8 बजे तक जब रामवीर वापस नहीं आया और मोबाइल भी बंद था तो तलाश शुरू की लेकिन पता नहीं चला। 21 सितंबर को दोपहर 12 बजे थाना फतेहगंज पूर्वी में गुमशुदगी दर्ज कराई। इसी दिन टिसुआ के पूर्व प्रधान प्रेम किशोर ने वीरपाल को निकसुआ के पास एक युवक का शव मिलने की बात बताई। फोटो दिखाने पर वीरपाल ने शिनाख्त रामवीर के रूप में की। पोस्टमार्टम के बाद परिजन ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
परिजनों ने मृतक रामवीर की पत्नी आरती के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट-
हत्या की आशंका होने पर परिजनों ने मृतक रामवीर की पत्नी आरती वर्मा, रिश्ते के भांजे मानवेंद्र और उसके दोस्त सौरभ उर्फ छोटू के खिलाफ थाना फतेहगंज पूर्वी में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि आरती और मानवेंद्र को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ के बाद दोनों को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
रामवीर जिंदा रहेगा तो तेरी नहीं बन सकूंगी
मानवेंद्र ने बताया कि जब भी वह आरती से शादी करने के लिए कहता तो वह मना कर देती थी। कहती थी कि भागकर शादी करेगी तो बदनामी होगी। रामवीर जीवित है, यदि इसका खेल खत्म हो जाए तो वह उसके साथ शादी कर सकती है। जब मानवेंद्र ने आरती से पूछा कि अगर वह रामवीर की हत्या कर दे तो क्या वह उससे शादी कर लेगी। इस पर वह तैयार हो गई।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh Vrat: रवि प्रदोष पर अवश्य करें ये काम, खुशियों से भर जाएगी तिजोरी

Gita Jayanti ke Upay: श्रीकृष्ण का आशीर्वाद चाहते हैं तो गीता जयंती पर यह करना न भूलें

Margashirsha Amavasya: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या, घर में सुख-शांति के लिए करें ये उपाय

Amethi News: नीलगाय से टकराने से बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम