पत्नी के शव को 60 किमी दूर ट्राली से घर लाया पति, अस्पताल ने नहीं दिया वाहन

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 02:44 PM (IST)

प्रयागराजः प्रयागराज के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल की एक ऐसी बानगी देखने को मिली, जिसे देखकर किसी का भी दिल पसीज जाए। जहां एक महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद अस्पताल के स्टाफ ने परिजनों को शव को घर ले जाने के लिए वाहन तक नहीं उपलब्ध कराया। जिसके चलते महिला का पति शव को ट्राली पर लादकर 60 किलोमीटर का सफर तय कर घर पहुंचा।

बता दें कि राम नवातोला शंकरगढ़ के रहने वाले कल्लू की पत्नी सोना देवी बीमार थी, 5 दिन पहले उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार को उसकी मौत हो गई। सोना देवी के परिजन में शंकरगढ़ तक जाने के लिए अस्पताल प्रशासन से शव वाहन की मांग की, लेकिन कल्लू ने बताया कि काफी मिन्नत के बावजूद भी उसे वाहन सुविधा नहीं दी गई।

जिसके चलते परेशान कल्लू ने बच्चों को बस से गांव भेज दिया और वह खुद ट्राली पर पति का शव रखकर गांव चल दिया। कल्लू 60 किलोमीटर का सफर तय कर घर पहुंचा। वहीं जब अस्पताल प्रशासन से बात की गई तो वह मामले की लीपापोथी करने में जुटा रहा।
 

Tamanna Bhardwaj