कानून की उड़ी धज्जियांः दहेज उत्पीड़न के मामले में फैसला ना करने पर पति ने दिया तीन तलाक

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2019 - 11:30 AM (IST)

बुलंदशहरः देश में तीन तलाक विरोधी कानून लागू होने के बावजूद मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक का दंश झेल रही हैं। ताजा मामला यूपी के बुलंदशहर से सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को दहेज उत्पीड़न के मामले में फैसला न करने पर उसे तीन तलाक दे डाला। फिलहाल पीड़िता न्याय की गुहार लगाने पुलिस के पास पहुंची है।

दरअसल 2015 में गुलशन का निकाह कादर के साथ हुआ था और अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने गुलशन को मारपीट कर घर से निकाल दिया था जिसके बाद गुलशन ने अपने पति सहित छह लोगों के खिलाफ 1 महीने पूर्व खुर्जा देहात थाने में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। आरोप है कि पति ने दहेज उत्पीड़न के मामले का फैसला न करने पर आज पत्नी के घर में आकर तीन तलाक दे दिया।

फिलहाल पुलिस ने तीन तलाक देने वाले आरोपी पति के खिलाफ मुस्लिम महिला संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने का दावा कर रही है।

 

 

 

 

 

Ruby