बीमा के 30 लाख रुपए पाने के लिए पति ने की पत्नी की हत्या, मर्डर को एक्सीडेंट बनाने की थी कोशिश

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2023 - 03:03 PM (IST)

गाजीपुर (आरीफ अहमद) : पैसे के लालच में इंसान किस हद तक गिर सकता है इसका उदाहरण आज फिर से देखने को मिला। जब पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने 5 फरवरी को जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के लार्ड कार्नवालिस lord cornwallis के मकबरे से प्राप्त लड़की के शव की हत्या का खुलासा exposure किया। इस हत्याकांड carnage में मुख्य आरोपी कोई और नहीं बल्कि लड़की का पति निकला। जिसने लड़की के बीमा insurance के 30 लाख रुपए  30 lakh rupees  को पाने के लिए पहले उसकी हत्या कर दी फिर उसका शव सड़क उसकी स्कूटी के साथ सड़क पर फेंक दिया। जिससे हत्या को हादसे में बदला जा सके और बीमा का पैसा हड़पा जा सकें। हालांकि पुलिस के खुलासे के बाद आरोपी पति को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं।  

5 फरवरी को मिली थी लाश
जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के लार्ड कार्नवालिस मकबरे के पास 5 फरवरी को एक युवती के एक्सीडेंट में मौत होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे युवती की लाश के बगल में उसकी स्कूटी बरामद हुई थी। जिससे प्रथम दृष्टया लग रहा था कि किसी वाहन ने युवती को टक्कर मार दिया है लेकिन जब उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयी तो उसमें युवती की हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पति द्वारा ही युवती की हत्या की बात सामने आई।

लड़की ने किया था  प्रेम विवाह
एसपी ओमवीर सिंह ने मंगलवार को अपने ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए बताया की मृतका ने करंडा थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव के रहने वाले आशुतोष दूबे से प्रेम विवाह किया था। घरवालों के दबाव में आरोपी युवक ने एक और शादी कर रखी थी। इस वजह से दोनों के बीच झगड़ा होता था। जिससे आरोपी मृतका से पीछा छुड़ाना chase away चाहता था और एक साल से उसकी हत्या की योजना Plan बना रहा था। उसने अपने ही गांव के रहने वाले प्रिंस सिंह और राकेश कुमार जो कि शातिर अपराधी हैं। उनके साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और 5 फरवरी को उसे सम्राट ढाबे के पास बुलाया। इसके बाद युवती जब वहां पहुंची तो आशुतोष और उसके साथियों ने उसे स्कार्पियो में बैठा लिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और बाद में उसकी स्कूटी और लाश को लार्ड कार्नवालिस मकबरे के पास इस तरह से रख दिया कि ये एक दुर्घटना लगे।

मृतका के नाम था 30 लाख का बीमा
SP ओमवीर सिंह ने मामले में एक और खुलासा करते हुए बताया कि मृतका के नाम से 30 लाख का बीमा भी था। जिसकी वजह से आरोपियों ने उसकी हत्या को एक्सीडेंट का रूप दे दिया। ताकि बीमा की राशि को हड़पा जा सके, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या करने से खुलासा हुआ। जिसके बाद सदर कोतवाल ने अपनी टीम के साथ मामले को लेकर जांच शुरु की तो सच सामने आ गया। जिसके बाद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 

Content Editor

Prashant Tiwari