ये कैसी सनक! पति ने पत्नी और 3 बच्चों की हत्या, खुद भी फांसी लगाकर दे दी जान...घर से एक साथ निकले 5 शव
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 01:46 PM (IST)
श्रावस्ती ( दुर्गेश शुक्ला ): यूपी के श्रावस्ती जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसने रिश्तों और भरोसे को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी और 3 बच्चों की गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी और फिर पति ने अपने आप फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
रोज अली ( 35 वर्षीय) का शव कमरे के पंखे से लटकता मिला जबकि उसकी पत्नी सहनाज 30 वर्षीय और तीन मासूम बच्चे—तबस्सुम 6 वर्षीय) ,गुलनाज 4 वर्षीय) और डेढ़ वर्षीय मुईन बिस्तर पर मृत अवस्था में पाए गए।
विस्तार से जानिए पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामले इकौना थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैलाशपुर के लियाकत पुरवा गांव का मामला प्रकाश में आया है जहां पर एक परिवार बीती रात अपने परिवार के साथ घर में लेटा हुआ था। वही सुबह होने पर परिवार घर से बाहर नहीं निकले इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने दरवाजा को खोलने की कोशिश की लेकिन कड़ी में सकट के बाद दरवाजा नहीं खुली किसी प्रकार से खिड़की से देखा कि युवक फांसी के फंदे से लटका हुआ और युवक की पत्नी समेत बच्चे मृत्यु अवस्था में पड़े थे। लोगों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय थाना पुलिस को दी इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची क्षेत्र पुलिस में दरवाजे को तोड़कर कमरे में एंट्री किया तो कमरे में मिला पांच लोगों की शव। जांच पड़ताल के बाद पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने बताया कि युवक ने अपनी पत्नी और अपने तीन बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी है।
इस घटना से आस-पास के लोगों में मचा हड़कंप बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। वहीं पुलिस ने सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजो।

