सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ठेंगा, साऊदी अरब से लौटे पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 07:02 PM (IST)

अम्बेडकर नगरः सुप्रीम कोर्ट के तीन तलाक पर रोक लगाने के बावजूद भी ट्रिपल तलाक के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला अम्बेडकर नगर का है। जहां सऊदी अरब से वापस आने के बाद पति ने मामूली कहासुनी पर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। तलाक के बाद तीन बच्चों के साथ महिला दर-दर भटकने को मजबूर है। तो वहीं पति के खिलाफ अभी तक न तो कोई कानूनी कार्रवाई हुई और न ही कोई मुकदमा दर्ज हुआ।

इब्राहिम पुर थानाक्षेत्र के महेश पुर गांव की महिला तीन तलाक मिलने के बाद न्याय की गुहार लिए दर दर भटक रही है, लेकिन महिला को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन से न्याय न मिलने के बाद महिला  अपने 3 बच्चों के साथ धरने पर बैठ गयी है।

बता दें कि महिला की शादी को 18 साल हो गए है और तालक के बाद अभी मायके में रह रही है। इस घटना के बाद महिला ने थाने में गुहार लगाई तो उसे वहां से भगा दिया गया। पीड़ित का कहना है कि पुलिस पैसे के बल पर मुकदमा नहीं लिख रही है और उसके पति ने थाने में पैसा दे दिया है।

उधर, अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि अब तक मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है। अगर मामला आता है तो कार्रवाई की जाएगी। 
 


 

Tamanna Bhardwaj