दहेज केस में समझौता ना करने पर पति की घिनौनी हरकत—फर्जी फेसबुक ID से पत्नी के अश्लील फोटो वायरल, पूरे गांव में सनसनी!
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 12:30 PM (IST)
Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां दहेज के मुकदमे में समझौता ना करने पर पति ने पत्नी पर दबाव बनाते-बनाते सोशल मीडिया पर उसकी इज्जत पर हमला कर दिया। पति ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पत्नी के अश्लील फोटो वायरल कर दिए। इतना ही नहीं, उसने पत्नी की भाभी, बहन और बुआ के फोटो भी फैलाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, थाना गजरौला क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का विवाह 26 अप्रैल 2021 को सुनील कुमार निवासी हबीबगंज, पूरनपुर से हुआ था। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति सुनील और ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए मारपीट करते थे। 30 नवंबर 2021 को ससुरालवालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद उसके पिता ने गजरौला थाने में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से वह अपने मायके में रह रही है।
पति का दबाव और धमकी
महिला ने बताया कि दहेज केस दर्ज होने के बाद से उसका पति सुनील लगातार उसे फोन कर समझौते का दबाव डाल रहा था। वह धमकी देता था कि अगर समझौता नहीं किया तो वह उसके अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
जब नहीं मानी पत्नी तो पति ने की घिनौनी हरकत
शिकायत के मुताबिक, पत्नी के इनकार करते ही पति ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और उसके अश्लील फोटो वायरल कर दिए। सिर्फ यही नहीं, आरोपी ने उसकी भाभी, बहन और बुआ के फोटो भी पोस्ट कर बदनाम करने की कोशिश की।
6 नवंबर को महिला को मिली तस्वीरों की जानकारी
6 नवंबर 2025 को महिला को सोशल मीडिया पर अपने वायरल हुए फोटो दिखे। उसने पति को फोन किया तो वह उल्टा गाली-गलौज पर उतर आया और बोला— जब तक तुम समझौता नहीं करोगी, ऐसे फोटो वायरल करता रहूंगा। इस घटना से पीड़िता मानसिक और शारीरिक रूप से बेहद परेशान है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति सुनील कुमार के खिलाफ आईटी एक्ट, धमकी देना, महिला की गरिमा धूमिल करने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

