नहीं रहे हाईड्रोजन मैन ओएन श्रीवास्तव, BHU में इलाज के दौरान कोरोना से हुई मौत

punjabkesari.in Sunday, Apr 25, 2021 - 12:14 PM (IST)

वाराणसीः भय का पर्याय बन चुका खतरनाक कोरोना वायरस न जाने कितनी हस्तियों को ले डूबा। इसी क्रम में शामिल हैं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के भूभौतिकी विभाग में प्रोफ़ेसर के पद पर तैनात व हाइड्रोजन मैंन के नाम से फेमस ओएन श्रीवास्तव जिनकी कोरोना की चपेट में आकर मौत हो गई।

बता दें कि हाइड्रोजन ऊर्जा के वैज्ञानिक पद्मश्री प्रोफ़ेसर का वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। बीएचयू में ही उनका इलाज चल रहा था जहां शनिवार को करीब 10 बजे उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

बता दें कि प्रोफेसर एक हाइड्रोजन स्टोरेज मिशन पर काम कर रहे थे। उनका यह मिशन लगभग पूरा भी हो चुका था। इस मिशन में हाइड्रोजन ऊर्जा स्टोरेज के लिए तैयार किए गए मॉडल को वह इसरो को भेजने वाले थे लेकिन उससे पहले ही वह दुनिया को अलविदा कर गए। गौरतलब है कि राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम जब बनारस दौरे पर आए थे तब उन्होंने प्रोफेसर की लैब का गुप्त दौरा भी किया था।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi