अयोध्या मामले में आग में घी नहीं डालें पत्रकार: अखिलेश

punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2015 - 06:34 PM (IST)

बहराइच: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि पत्रकार सोच समझकर अपने दायित्व का निर्वहन करें तथा अयोध्या मामले में आग में घी डालने का काम न करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सांप्रदायिक ताकतों को हराया है। अयोध्या का मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है लिहाजा पत्रकार सोच समझकर अपना दायित्व निभायें। सरकार संविधान और कानून के तहत काम करेगी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज श्रावस्ती में पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में यह बात कही। कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने आये मुख्यमंत्री से पत्रकारों ने अयोध्या में विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिये पत्थर तराशे जाने तथा और ज्यादा पत्थर मंगाये जाने पर सवाल पूछा था। उन्होंनें जवाब में कहा ‘‘पत्रकारों से अनुरोध है कि आग में घी डालने का काम न करें, सरकार अपना काम करेगी।’’
 
उन्होंनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस देश को किस दिशा में ले जाना चाहती है ये एक गंभीर प्रश्न है। उन्होंनें श्रावस्ती के मुख्यालय को बहराइच से जोडऩे के लिए यहां की जनता को फोरलेन की सौगात दी। उन्होंने कहा कि सभी से मेरा कहना है कि फोरलेन पर अपनी रफ्तार को नियंत्रण में रखे और ज्यादा तेज गाड़ी न चलायें। मुख्यमंत्री ने बीते वक्त को याद करते हुए कहा कि मैं इन खराब रास्तों पर रथ यात्रा कर चुका हूँ। अब जल्द ही बलरामपुर से गोंडा के लिए आरसीसी रोड का निर्माण कराया जाएगा। बलरामपुर के कोडरीघाट पुल के पानी की दिशा बदल गई, लेकिन राज्य के सिंचाई मंत्री ने नदी को मोड़ दिया और पानी को पुल के नीचे से निकाल दिया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज श्रावस्ती में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास दीप प्रज्जवलन के साथ किया। उन्होंनें वर्ष 2014-15 के मेधावी 453 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप तथा वर्ष 2015-16 में मेधावी 222 छात्रओं को कन्या विद्याधन के चेक का वितरण किया। वर्ष 2015 के समाजवादी पेंशन के 500 लाभार्थियों को परिचय पत्र वितरित किया गया ।