मेरा सौभाग्य है कि मेरे जीवनकाल में राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा: चिराग

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 08:57 AM (IST)

अयोध्याः राजग में भाजपा की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उनके जीवनकाल में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। चिराग ने खुद को शबरी का वंशज भी बताया।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘वंचित वर्ग से आने वाली, गुरु मतंग की शिष्या, श्री राम की परमभक्त माता शबरी का वंशज होने के नाते यह मेरा सौभाग्य है कि मेरे जीवनकाल में पुनः मंदिर का निर्माण होने जा रहा है।'' चिराग ने कहा कि मतंग ऋषि की शिष्या माता शबरी को सभी सिद्धियां प्राप्त थीं, उसके बावजूद उनमें तनिक भी अहंकार का भाव नहीं था। यह माता शबरी की भक्ति व प्रेम भाव का असर था कि बिना संकोच के भगवान राम ने प्रेम से उनके जूठे बेर खाए।

उन्होंने कहा, ‘‘वंचित वर्ग से आने के बावजूद भगवान राम के मन में माता शबरी के प्रति तनिक भी भेदभाव की भावना नहीं थी। आज मंदिर निर्माण के साथ-साथ भगवान राम के इन विचारों को अपना कर ऐसे समाज का भी निर्माण करना होगा, जहां किसी प्रकार का भेदभाव ना हो।'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे।

Author

Moulshree Tripathi