''मैं साइको हूं...इसलिए अब अपनी जिंदगी खत्म करने का तय किया है'', सुसाइड नोट लिखकर IIT की महिला प्रोफेसर ने की खुदकुशी

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2024 - 03:17 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में IIT की एसोसिएट प्रोफेसर ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। इसकी जानकारी होते ही पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और प्रोफेसर को फंदे से लटका हुआ देखा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और एक सुसाइड नोट बरामद किया। इस नोट में लिखा तो कि उनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है, मैं साइको हूं...इसलिए जिंदगी खत्म करने का तय किया है।''

प्रोफेसर ने फांसी लगाकर किया सुसाइड
यह पूरा मामला इंदिरा नगर ए-ब्लॉक का है। यहां पर एसोसिएट प्रोफेसर आयुषी शर्मा अपने पिता विनोद शर्मा के साथ रहती थीं। आयुषी शर्मा ने अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। उनकी पड़ोसी अर्चना चिन्डियाल ने गाजीपुर थाने में सुसाइड की सूचना दी। अर्चना ने पुलिस को बताया कि शाम करीब 7 बजे वह विनोद शर्मा के घर पहुंची। घर में कोई दिखाई नहीं दिया। वह अंदर गई तो कमरे में पहुंची तो आयुषी शर्मा (33) पंखे पर दुपट्टे के सहारे लटकी थी।

पुलिस को मिला सुसाइड नोट
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और जांच शुरू की। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला। इस नोट में आयुषी ने लिखा है कि खुदकुशी करने के लिए सिर्फ वही जिम्मेदार हैं। आगे लिखा है कि 'मैं किसी से नाराज नहीं हूं...न किसी पर कोई आरोप है...मुझे कोई भी नहीं रोक सकता...मेरी मानसिक स्थिति 2019 से सही नहीं है। कुछ साल से मैं किसी से बात नहीं करती हूं। मैं सो नहीं पाती हूं...मैं हमेशा डरी और दर्द में रहती हूं...। मैं सभी से सब कुछ झूठ बोलती हूं। मैं साइको हूं...इसलिए अब मैंने अपनी जिंदगी खत्म करने का तय किया है।' उसने आगे लिखा कि पिछले साल अक्टूबर में भी खुदकुशी करने के प्रयास में थीं लेकिन तब वह डर गई थीं। तब हिम्मत नहीं जुटा सकी थीं। मगर इस बार ऐसा नहीं होगा।'

अकेलेपन और तनाव का शिकार थी आयुषी
पुलिस के मुताबिक, पिता को पैरालाइज है। वह उठने-बैठने में असमर्थ हैं। आयुषी की बड़ी बहन बेंगलुरु में रहती हैं और जीजा यूएस में रहते हैं। बड़ी बहन ने बताया कि आयुषी अहिमामऊ स्थित IIIT में एसोसिएट प्रोफेसर थीं। लखनऊ में पिता के साथ रहती थी। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। परिजनों ने बताया कि आयुषी अकेलेपन की वजह से काफी समय से तनाव में थीं। वे किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करती थी और अकेले ही रहती थी। इसी तनाव की वजह से उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया होगा। आयुषी डिप्रेशन में भी थी और उसकी दवाई भी चल रही थी। फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कर रही है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static