''मैं न तो अच्छा बेटा बन सका और न दोस्त...'' सुसाइड नोट लिखकर छात्र ने दे दी जान

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 02:23 PM (IST)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पर दबौली निवासी 19 वर्षीय राहुल फंदे पर लटक गया। जान देने से पहले वह सुसाइड नोट भी लिखकर गया। जिसे पुलिस ने बरामद किया है। नोट में उसने लिखा था कि 'मैं कुछ बन न सका, न तो अच्छा बेटा और न दोस्त...।'

सुसाइड नोट लिखकर दी राहुल ने जान
जानकारी के अनुसार, दबौली निवासी रमेश अग्रवाल प्राइवेट कर्मी हैं। उनके परिवार में पत्नी किरन, बेटी ज्योति और बेटा राहुल था। उनका बेटा राहुल पिछले कुछ समय से किसी लड़की से घंटों फोन पर बात करता था। शनिवार रात करीब ढाई बजे एक हजार रुपये मांगे। उन्होंने ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह पांच बजे पत्नी किरन में कमरे में गई तो सामने बेटे का शव लटकता दिखा।  

सुसाइड से पहले किसी लड़की को भेजे थे पैसे
राहुल 19 साल का था। वो अरमापुर पीजी कॉलेज का स्नातक तृतीय वर्ष का छात्र था। फंदे से लटकता देख परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। राहुल के पिता के मुताबिक, सुबह बेटे की मौत होने के बाद उसके मोबाइल पर एक लड़की का फोन आया था। बेटी ने राहुल की मौत की जानकारी दी तो लड़की ने फोन काट दिया। मोबाइल की जांच पर पता चला कि उनसे लिए रुपये बेटे ने रात में ही उस लड़की को ट्रांसफर कर दिए थे।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static