जरूरत पड़ी तो कांग्रेस को देंगे समर्थनः अखिलेश यादव

punjabkesari.in Monday, May 20, 2019 - 11:43 AM (IST)

लखनऊः देश में लोकसभा चुनाव के सातों चरण के लिए मतदान हो चुके हैं। ऐसे में एग्जिट पोल पर सबकी निगाहें टिक गई है। एग्जिट पोल के पूर्वानुमान में एक बार फिर मोदी सरकार के आने की बात कही जा रही है, लेकिन विपक्ष को फिर भी कहीं ना कहीं आस की उम्मीद दिखाई दे रही है। इसी कड़ी में सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो कांग्रेस को समर्थन दे सकते हैं।

अखिलेश ने कहा कि गरीबों, किसानों, देश और भाईचारे की बात करने वाली पार्टियां 23 मई के बाद देश को नया पीएम देने के प्रयास में हैं। इसके लिए टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू सभी नेताओं से बात कर रहे हैं। जरूरत पड़ी तो कांग्रेस को समर्थन दिया जाएगा। अखिलेश ने दावा किया कि यूपी में महागठबंधन को सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी।

सूत्रों के मुताबिक, मायावत भी सोमवार को दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात कर कर सकती हैं। कहा जा रहा है कि किसी को पूर्ण बहुमत न मिलने की स्थिति में क्षेत्रीय दलों की मदद ली जा सकती है।


 

Tamanna Bhardwaj