''सिर में सुराख कर दूंगा...'' बीड़ी के पैसे मांगने पर भड़का सिपाही, गाली-गलौज कर दी धमकी

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 02:13 PM (IST)

UP News: बिजनौर जिले से यूपी पुलिस की दबंगई का एक मामला सामने आया है। यहां पर दबंगई दिखाते हुए एक सिपाही ने दुकानदार को जमकर गाली-गलौज किया और उसे धमकी भी दे दी। दरअसल, दुकानदार ने सिपाही से बीड़ी के पैसे मांग लिए, जिस पर सिपाही भड़क गया और गुस्से में उसने दुकानदार को गाली-गलौज किया और सिर में सुराख करने की धमकी दे दी। 

जानिए पूरा मामला 
यह पूरा मामला जिले के कोतवाली देहात कस्बे का है। घटना गुरुवार रात 10 बजे की बताई जा रही है। यहां पर एक सिपाही सनी मलिक और जसवीर सिंह ने दुकानदार शोभित जैन से बीड़ी का मंडल खरीदा। जब दुकानदार ने इसके पैसे मांगे तो सिपाही भड़क गया। वो गुस्से से आग बबूला हो गया। आरोप है कि उसने दुकानदार को गाली-गलौज किया और सिर में सुराख कर देने की धमकी दी। इस पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  

व्यापारियों ने किया हंगामा
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसे देखने के बाद व्यापारियों में भारी आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में थाने पहुंचे। थाने पहुंचकर उन्होंने जमकर हंगामा किया और आरोपियों को कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बाजार अनिश्चितकालीन बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद बिजनौर के एसपी अभिषेक कुमार झा ने तुरंत एक्शन लिया और कार्रवाई का भरोसा दिया। उन्होंने आरोपी सिपाही सनी मलिक को लाइन हाजिर कर दिया और पूरे मामले की जांच सीओ को सौंप दी है। फिलहाल, मामले में जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static