ना किसी दल में जाऊंगा, ना अपनी पार्टी बनाऊंगा: शिवपाल

punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2017 - 11:05 AM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने स्पष्ट किया कि वह ना तो किसी दूसरी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं और ना ही अपना कोई दल बनाएंगे। शिवपाल यादव ने यह संवाददाताआें से बातचीत में उनके भाजपा में जाने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर कहा। उन्होंने कहा कि मैं नेता जी के साथ हूं और साथ रहूंगा।

मालूम हो कि सपा संगठन की कमान अखिलेश के हाथ में जाने के बाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए गए शिवपाल ने हाल में सम्पन्न विधानसभा चुनाव के दौरान एक जनसभा में कहा था कि 11 मार्च के बाद वह अपनी पार्टी बनाएंगे। इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट में उनके भाजपा में जाने की तैयारी के दावे भी किए गए थे।

मुलायम द्वारा मैनपुरी में अपने पुत्र एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि जो अपने माता-पिता का कहना नहीं मानते, उनका सम्मान नहीं करते, वे कभी जीवन में तरक्की नहीं करते। मनुष्य को संस्कार वान होना चाहिए। संस्कार को नहीं भूलना चाहिए अन्यथा एेसे लोग पतन की आेर चले जाते हैं।